मृत भाजपा नेता के भाई का भी आरोप, लापरवाह है सीबीआइ

अब दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई विश्वजीत सरकार ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:49 AM

भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई बोले: 2021 से चल रही मामले की जांच, नतीजा नहीं आया

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले के मृतका के परिवार ने सीबीआइ अधिकारियों पर जांच के तरीके पर सवाल उठाये थे. अब दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई विश्वजीत सरकार ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. मंगलवार को उन्होंने जांच एजेंसी के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए तंज कसा. बताया जा रहा है कि 2021 में चुनाव बाद हिंसा में महानगर के बेलियाघाटा इलाके में रहनेवाले भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या कर दी गयी थी. उसी वर्ष से इस हत्याकांड की सीबीआइ जांच चल रही है. लेकिन इसके अपराधी अब भी जांच एजेंसी की पकड़ से बाहर हैं. अभिजीत के भाई विश्वजीत सरकार ने इस मामले की जांच की गति जानने के लिए कभी-कभी सीबीआइ कार्यालय आते थे. मंगलवार को जब विश्वजीत सीबीआइ अधिकारी से बात करने के बाद दफ्तर से बाहर निकले तो उनके पास एक कागज था, जिस पर कड़े शब्द लिखे थे. सीबीआइ अधिकारियों से बात करने के बाद उनका असंतोष साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में अबतक कोई नतीजा सामने नहीं आ पाने के कारण सीबीआइ जांच से उनका भी भरोसा उठने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version