मकान से विवाहिता व पड़ोसी के शव बरामद

मृतका का नाम नियति मांडी (23) और मृत युवक का नाम समर मांडी (22) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 1:52 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खासजंगल के फोड़िंगडांगा इलाके में स्थित एक मकान से एक विवाहिता और उसके पड़ोसी युवक का शव फंदे से लटकता पाया गया. दोनों शव महिला के कमरे से बरामद हुए. मृतका का नाम नियति मांडी (23) और मृत युवक का नाम समर मांडी (22) बताये गये हैं. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नियति के घर से दोनों के शव बरामद किेय. विवाहिता का चार साल का बेटा भी है. वहीं, समर अविवाहित था. बताया जाता है कि मृतका का पति झंटू मांडी काम के सिलसिले में इलाके से बाहर रहता है. यहां उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ घर में रहती थी. बुधवार को स्थानीय लोगों ने सबसे पहले महिला का शव उसके कमरे में लटकता देखा. उसी कमरे में पड़ोसी युवक भी मृत पाया गया. उसका शव भी फंदे से लटक रहा था. पुलिस प्रारंभिक तौर पर मान रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक दोनों के मौत का कारण मालूम न हो सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version