फंदे से लटके मिले रेल कर्मचारी की पत्नी व बेटी के शव, हड़कंप
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कमरे के भीतर से बंद दरवाजे के लॉक को तोड़कर मां और बेटी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के बादशाही रोड स्थित इलाके में सोमवार सुबह किराये के एक मकान से रेल कर्मचारी की पत्नी और उसकी तीन वर्षीय बेटी का पंखे से फंदे के सहारे झूलता शव पाया गया. घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कमरे के भीतर से बंद दरवाजे के लॉक को तोड़कर मां और बेटी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने मृत महिला का नाम मामनी बर्मन (40) तथा उसकी बेटी का नाम प्रज्ञा बर्मन (3) बताया है. मामनी सुंदरबन के पाथरप्रतिमा की रहने वाली है. रेल कर्मचारी प्रभंजन बर्मन ने पुलिस को बताया कि नाइट ड्यूटी के बाद वह सुबह जब घर पहुंचे तो घर के भीतर का दरवाजा बंद था. पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल करने पर मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. काफी देर तक कुछ समझ नहीं आने पर पड़ोसियों को बताया. इसके बाद बर्दवान पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने आकर दरवाजे का लॉक तोड़कर कमरे से मौजूद एक ही पंखे से झूल रही महिला और उसकी बेटी का शव बरामद किया. बेटी का हाथ कपड़े से बांधा हुआ था. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत दो वर्षों से उक्त रेल कर्मचारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी पति पत्नी में कोई अनबन उन लोगों ने नहीं सुनी. फिलहाल पुलिस पति को थाने ले गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है