फंदे से लटकती अधेड़ की लाश मिली
मृतक की शिनाख्त उत्तम बारिक (52) के रूप में हुई है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की लाश उसके घर से फंदे से लटकी स्थिति में मिली. शुक्रवार सुबह मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अधेड़ के मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त उत्तम बारिक (52) के रूप में हुई है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अनुमान जताया जा रहा है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अधेड़ ने आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा. सूत्रों के अनुसार, करीब 20 वर्ष पहले बारुईपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत इलाके में रहने वाले उत्तम का विवाह संगीता बारिक से हुआ था. उत्तम जमीन की दलाली कार्य से जुड़े थे. बताया जा रहा है कि गत कुछ महीनों से उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उन्होंने कई लोगों से उधार ले रखा था. इस बीच, उनके परिवार में अशांति चल रही थी और पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. गत गुरुवार को भी उत्तम का अपनी पत्नी से विवाद होने की बात सामने आयी है, जिसके बाद संगीता अपने मायके चली गयी. अगले ही दिन यानी शुक्रवार को उत्तम का फंदे से लटकता हुआ शव उसके घर से पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है