हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत पाकुड़िया ब्रिज के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक की तस्वीर को पुलिस ने आसपास के थानों को भेज दी है. हावड़ा. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक का नाम शेख वसीम है. वह डोमजूर के बांकड़ा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि वह कैटरिंग का काम करता था. रविवार को वह कैटरिंग का काम करने के लिए निकला और घर नहीं लौटा. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किया है. परिजनों ने बताया कि उसके शरीर पर जख्मों के निशान मिले हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है