नदिया में बीएसएफ के बैरक से एक जवान का शव बरामद
नदिया जिला के तेहट्ट में बीएसएफ कैंप में एक जवान का लटका हुआ शव बैरक से बरामद किया गया.

कल्याणी. नदिया जिला के तेहट्ट में बीएसएफ कैंप में एक जवान का लटका हुआ शव बैरक से बरामद किया गया. पुलिस यह तय करने में जुटी है कि यह आत्महत्या है या हत्या. तेहट्ट थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत जवान का नाम विक्रम धोबी (26 वर्ष) था. वह राजस्थान के रहनेवाले थे. वह तेहट्ट में बीएसएफ कैंप के बैरक में काम करते थे. वह 161 बटालियन के सीमा रक्षक बल में कार्यरत थे. विक्रम तेहट्ट थाने के न्यू पाथरघाटा कैंप में रहते थे. सोमवार की रात उनका लटकता हुआ शव मिला. हर दिन की तरह सोमवार की शाम भी अधिकारी जवानों की उपस्थिति की जांच कर रहे थे. उस समय विक्रम अनुपस्थित थे. बाद में उसके साथियों ने उसकी तलाश शुरू की. उन्होंने कैंप रूम में उसका शव लटका देखा. विक्रम को तुरंत तेहट्ट सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर तेहट्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान उन्होंने विक्रम के साथियों से बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है