तालाब से आठ टुकड़ों में सिर विहीन पुरुष का शव बरामद
बारासात थाना अंतर्गत हृदयपुर में एक नंबर बंगाल केमिकल के सामने स्थित एक तालाब से प्लास्टिक की चार थैलियों से शव के आठ टुकड़े बरामद किये गये.
बारासात थाना क्षेत्र के हृदयपुर इलाके की घटना
बारासात. बारासात थाना अंतर्गत हृदयपुर में एक नंबर बंगाल केमिकल के सामने स्थित एक तालाब से प्लास्टिक की चार थैलियों से शव के आठ टुकड़े बरामद किये गये. विगत तीन दिनों से उक्त इलाके से दुर्गंध आ रही थी. इसका कारण खोजने में लगे स्थानीय लोगों ने तालाब में प्लास्टिक की एक थैली पड़ी देखी. शक होने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची बारासात थाने की पुलिस ने शनिवार रात तालाब से प्लास्टिक की थैली निकाली, जिसमें शव के टुकड़े रखे थे. इसके बाद भी तालाब के पास से तेज दुर्गंध आ रही थी. रविवार सुबह फिर पुलिस वहां पहुंची और गोताखोरों को तालाब में उतारा. इसदौरान प्लास्टिक की और तीन थैलियां बरामद की गयीं, उसमें भी शव के टुकड़ों रखे थे. कुल चार थौलियों से शव के आठ टुकड़े बरामद हुए.
बारासात पुलिस जिला की एसपी प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसका सिर नहीं मिला है, जिस कारण शिनाख्त में परेशानी हो रही है. शव के टुकड़ों के अधिक सड़ जाने से उम्र का अनुमान लगाना भी संभव नहीं है. जिले के सभी थानों से कुछ दिनों पहले दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट मांगी गयी है. प्राथमिक जांच में अनुमान है कि शव के टुकड़े पुरुष के हैं.
मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है