RG Kar hospital : आरजीकर अस्पताल में अर्धनग्न हालत में मिला जूनियर महिला डॉक्टर का शव, मचा हंगामा

RG Kar hospital : मेडिकल छात्रों व जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जाए. सीसी कैमरे लगाए जाएं. युवा डॉक्टर की मौत की न्यायिक जांच की भी मांग की गई है.

By Shinki Singh | August 9, 2024 4:00 PM
an image

RG Kar hospital : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल अस्पताल (RG Kar hospital) के सेमिनार रुम से एक जूनियर महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. कथित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म किया गया है फिर उसकी हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह इस घटना से कोलकाता के सबसे व्यस्त सरकारी अस्पतालों में से एक आरजी कर मेडिकल अस्पताल में काफी उत्तेजना फैल गई है. शुरुआत में पता चला कि महिला डॉक्टर अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी थी. इस बारे में अस्पताल प्रशासन ने मुंह नहीं खोला है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टर के दोस्तों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.

जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में बढ़ाई जाए सुरक्षा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक युवा डॉक्टर रात दो बजे तक ड्यूटी पर थे. उनके साथ दो अन्य जूनियर डॉक्टर भी थे. युवा डॉक्टर पढ़ाई करने के लिए सेमिनार हॉल में चले गए. शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल में उनका शव मिला. अस्पताल के एक सूत्र ने दावा किया कि लड़की के शरीर पर चोटें थीं. उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. पुलिस ने अभी तक कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. खबर पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. कुछ मेडिकल छात्रों व जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जाए. सीसी कैमरे लगाए जाएं. युवा डॉक्टर की मौत की न्यायिक जांच की भी मांग की गई है.

पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं : अमित मालवीय

इस बीच, बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालव्य ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.उन्होंने लिखा, कोलकाता के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उनका नग्न शव ड्यूटी रूम में मिला. ममता बनर्जी की सरकार अपराध को छिपाने की कोशिश कर रही है. मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उन्होंने संदेशखाली और चोपड़ा की घटना को सामने लाते हुए कहा, संदेशखाली से लेकर चोपड़ा तक पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है.

घटना की जांच के लिए गटित की गई कमेटी

अस्पताल के अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शव परीक्षण की वीडियोग्राफी की मांग की गई है. अस्पताल में लगातार डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है.

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने की सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है. बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पौल ने कहा कि महिला का शव निर्वस्त्र स्थिति में मिली और शरीर पर चोट के निशान हैं. इससे प्रतीत होता है कि पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या की गई. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि नियम है कि शाम के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है लेकिन पोस्टमार्टम किया गया. इससे कहीं न कहीं साजिश का पता चलता है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए जिससे कि महिला को न्याय मिल सके.

टीएमसी विधायक ने कही ये बात

वहीं टीएमसी विधायक ने निर्मल घोष ने कहा कि पोस्टमार्ट किया जा रहा है. सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बुलाया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यहां भेजा है. खुद ममता बनर्जी ने फोन पर बात की है. उन्होंने कहा कि मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिलकर रहेगी.

Buddhadeb Bhattacharjee : पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक ने बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर कहा..

Exit mobile version