फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव
हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के बेकरी रोड इलाके में एक अस्तबल में फंदे से लटकता एक अधेड़ का शव बरामद किया गया.
कोलकाता. हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के बेकरी रोड इलाके में एक अस्तबल में फंदे से लटकता एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. घटना शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक की शिनाख्त शमशाद (46) के रूप में हुई है. वह बेकरी रोड का ही निवासी था. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण शमशाद कुछ दिनों ने मानसिक रूप से परेशान था.नाले से शव बरामद
टीटागढ़. टीटागढ़ नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के तालपुकुर मोड़ इलाके में शनिवार को नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 45 के आसपास बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सुबह सफाई कर्मचारियों ने साफ-सफाई करने के दौरान नाले में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है