बनगांव. बनगांव के गाइघाटा थानांतर्गत चांदपाड़ा इलाके में मंगलवार की रात ”डांस बांग्ला डांस” की कंटेस्टेंट अद्रिका दास (17) का उसके घर से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप है. घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. आरोप है कि उसे स्थानीय तीन युवक परेशान कर रहे थे. मृतका के परिजनों ने गाइघाटा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. अद्रिका 2016 में डांस बांग्ला डांस रियलिटी शो में एक प्रतियोगी थी. ग्रैंड फिनाले तक गयी थी. तब से विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के कारण उसकी ख्याति व्यापक रूप से फैल गयी थी. उसके पिता अमल दास का आरोप है कि बुल्टन, बिट्टू, सुमंत समेत कुछ लोग अद्रिका को परेशान कर रहे थे. वे लोग उसे अपने साथ घुलने-मिलने के लिए दबाव डालते थे.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि अद्रिका को मानसिक रूप से परेशान करने के कारण ही उसने खुदकुशी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है