बासंती : छात्रा की मिली लाश दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

आरजी कर मामले में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के दोषी संजय राय को सोमवार ही अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:08 AM

संवाददाता, कोलकाता.

आरजी कर मामले में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के दोषी संजय राय को सोमवार ही अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. इसी दिन दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र के उत्तर चूनाखाली इलाके में कक्षा आठ की छात्रा की लाश मिली है.

परिजनों ने आशंका जतायी है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों ने पुलिस के समक्ष प्रदर्शन भी किया है. बताया जा रहा है कि बासंती में छात्रा की अर्द्धनग्न हालत में लाश उसके घर के पास से मिली. वह गत नौ जनवरी से लापता थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद छात्रा की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा.

बताया जा रहा है कि गत नौ जनवरी को बच्ची के घर के पास रहने वाला एक युवक उसे अपने साथ ले गया था. उसके बाद से ही बच्ची लापता थी. परिजनों ने स्थानीय थाना में बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी और सोमवार को उसकी लाश मिली. परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. हालांकि, पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version