जंगल में खेलने गये बच्चों ने सबसे पहले देखा शव कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट से एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. पुलिस ने एसआइ कार्यालय के पीछे जंगल से शव को बरामद किया. यह हत्या है या आत्महत्या इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शव उस स्थान पर कैसे आया यह भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेटाई सिविलगंज गांव में दोपहर के वक्त इलाके के बच्चे खेलने के लिए जंगल में घुसे थे. बच्चों ने वहां शव पड़ा देखा. पहले तो उन्हें लगा कि कोई सो रहा है. जैसे ही वे पास पहुंचे तो उन्हें बदबू आयी और उन्होंने इसके बारे में स्थानीय लोगों को बताया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तेहट्ट थाने की पुलिस ने आकर शव को बरामद कर लिया. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई है. सरकारी दफ्तर के ठीक पीछे शव के पाये जाने के बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि हाल में तेहट्ट थाने में गुमशुदगी की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जांच अधिकारी युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. युवक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है