मूलत: गया जिले के फतेहपुर का था रहने वाला, दो दिनों से था लापता
हुगली/फतेहपुर. दो दिनों से लापता एक युवक का शव हुगली के डानकुनी थाना क्षेत्र स्थित तालाब से बरामद किया गया. इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने उसकी पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. युवक की पहचान गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के मंझला निवासी कैलाश यादव के रूप में की गयी है. वह कोलकाता में ट्रक चालक था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की तरफ से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. मृतक के भाई कुलदीप यादव ने बताया कि कैलाश पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में ट्रक चालक था.
शुक्रवार को कैलाश से फोन से बात हुई थी तो उसने बताया था कि कंपनी के गोदाम में कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया है. उसके बाद रात 10 बजे से उसका फोन नहीं लग रहा था. फिर वहां रहने वाले अन्य लोगों से संपर्क कर कैलाश की खोज-खबर लेने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. रविवार सुबह कंपनी के एरिया इंचार्ज सलिल सिन्हा व गोदाम इंचार्ज चंदन कुमार से फोन पर पता चला कि उनके भाई कैलाश यादव की मौत हो गयी है. कुलदीप ने बताया कि रविवार सुबह कंपनी के गोदाम के पास स्थित तालाब से कैलाश का शव बरामद किया गया है.
कुलदीप ने आरोप लगाया कि कैलाश यादव की गोदाम में ही पीट कर हत्या की गयी है और उसके शव को पास के तालाब में फेंक दिया गया. शव बरामद होने पर परिजनों को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने आंशका जतायी कि उस कंपनी का ही कोई अन्य कर्मचारी इस घटना में शामिल हो सकता है. वह कोलकाता जाकर डानकुनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायेंगे.
हाथ में पहने कड़े से हुई मृतक की पहचान : कैलाश यादव के दो दिनों से लापता होने के कारण परिजन परेशान थे. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था. रविवार सुबह तालाब से युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर मृतक के दोस्त मौके पर पहुंचे. दोस्तों ने हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान की. इसके बाद आरोपी की पहचान कैलाश यादव के रूप में हुई.
शव की हालत देखकर दुर्घटना का मामला लग रहा : पुलिस
स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर दुर्घटना से उसकी मौत होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. रात को शौचालय जाने के दौरान किसी तरह से संतुलन बिगड़ने से तालाब में गिरने से उसकी मौत हुई होगी. उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम में भी अस्वाभाविक मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है. परिजन अगर इसकी शिकायत दर्ज कराते हैं, तो आगे की जांच होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है