सिंगूर में रेलवे लाइन के किनारे से शव बरामद, मचा हड़कंप
सिंगूर के मल्लिकपुर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद किया गया.
हुगली. सिंगूर के मल्लिकपुर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद किया गया. मौके पर सिंगूर थाना व सेवड़ाफूली जीआरपी के अधिकारी भी पहुंचे. स्थानीय सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगूर के मल्लिकपुर इलाके में सुबह ग्रामीण जब रेलवे लाइन के पास से होकर खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक शख्स को पड़ा देखा. हावड़ा-तारकेश्वर शाखा की अपलाइन से कुछ दूरी पर केले के बागान के पास शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिंगूर थाना और सेवड़ाफूली जीआरपी के प्रभारी प्रद्युत घोष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी उम्र 45 के आसपास है. मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शव को बरामद किया. सिंगूर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है