आठ घंटे बाद मृत किशोर का शव किया गया बरामद
हाथियों के सामूहिक हमले में मारे गये किशोर का शव करीब आठ घंटे बाद जंगल से बरामद किया गया.
केशियारी में हाथियों के समूह ने किया था किशोर पर हमला
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी के हाथीगेड़िया जंगल में हाथियों के सामूहिक हमले में मारे गये किशोर का शव करीब आठ घंटे बाद जंगल से बरामद किया गया. मालूम हो कि मृतक का नाम देवप्रिय महतो उर्फ पांचू (14) है.
वह हाथियों को देखने के लिए घने जंगल में प्रवेश कर गया था. इस दौरान जंगल में मौजूद हाथियों ने अचानक उसे घेर लिया था. सात हाथियों ने उस पर एक साथ हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जंगल में हाथियों का दल मौजूद होने के कारण घटना के बाद भी शव को बरामद नहीं किया जा सका. हुल्ला पार्टी के सदस्यों और वनकर्मियों ने हाथियों को हाथों में जलती हुई मशालों को लेकर खदेड़ा. करीबन आठ घंटे तक शव जंगल में पड़ा रहा. जंगल से हाथियों के जाने के बाद पुलिस ने वनकर्मियों की मदद से शव को जंगल से बरामद किया. खड़गपुर रेंज के डीएफओ मनीष कुमार यादव का कहना है कि बार-बार ग्रामीणों को सतर्क करने के बावजूद वे उत्साहित होकर हाथियों की छवि मोबाइल में कैद करने के लिए हाथियों के सामने चले जाते हैं, जिससे हाथी आक्रामक होकर उन पर हमला करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है