तस्करी : चार बोरों में भरे मृत कछुए हुए बरामद
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत कछुए यूपी से लाये गये थे और बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी.
बनगांव. बांग्लादेश में तस्करी से पहले बनगांव थाने की पुलिस ने खैरामारी इलाके में बुधवार को अभियान चला कर एक घर से मृत कछुए व उनके अंगों से भरे चार बैग बरामद किये. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम सुशील दास और राकेश दास हैं. दोनों पिता-पुत्र बताये गये हैं. पुत्र राकेश बनगांव नगरपालिका का अस्थाई कर्मचारी है. आरोप है कि उसके पिता को पहले भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि फिर से सुशील तस्करी कर रहा था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृत कछुए यूपी से लाये गये थे और बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है