पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर एक हमलावर को पकड़ा कोलकाता. बेनियापुकुर में बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा एक डॉक्टर को घेरकर उससे लूटपाट करने की कोशिश करता देख मदद करने गये दो युवकों को लहूलुहान होना पड़ा. घटना गोबरा रोड में रेलवे स्टेशन के पास तड़के 3.45 बजे की है. छिनतईबाजों ने डॉक्टर को छोड़ कर मदद के लिए आये दोनों युवकों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. जख्मी युवकों के नाम अजमल अली (27) और नूर अली (31) हैं. दोनों लिंटन स्ट्रीट के निवासी बताये गये हैं. स्थानीय नर्सिंग होम में दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं मौका देखकर डॉक्टर वहां से चले गये. इधर, खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और साहिल शेख उर्फ रैंबो नामक एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष दो बदमाशों की तलाश की जा रही है. हमले के तीनों आरोपी इलाके में चोरी-छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं. अस्पताल में चिकित्साधीन अजमल अली ने बताया कि वह नूर अली के साथ लिंटन स्ट्रीट में अपने घर पर बाइक रखकर सड़क किनारे से जा रहे थे. अचानक देखा कि एक बाइक पर सवार तीन युवक एक चिकित्सक को घेर रखे हैं. चिकित्सक से लूटपाट करने के लिए उसे हथियार दिखाकर डरा-धमकाने के साथ उसके साथ हाथापाई कर रहे थे. पीड़ित दोनों को दूर से आते देख उनसे मदद मांगने लगा. दोनों जब वहां चिकित्सक की मदद के लिए पहुंचे, तो तीनों बदमाशों ने चिकित्सक को छोड़ कर उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करने लगे. जबतक वे कुछ समझ सकते, एक युवक ने उन दोनों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. इधर, जख्मी नूर अली ने बताया कि वे चिकित्सक की मदद के लिए वहां गये थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें ही अपना निशाना बना लिया. उसकी पीठ पर गहरा जख्म है. पीठ में 40 टांके लगे हैं. पुलिस ने दो बाइक पर सवार पांच युवकों के बीच झड़प का मामला बताया इधर, इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गोबरा रोड पर दो बाइक पर सवार कुल पांच युवक आपस में झगड़ पड़े थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये हैं. दोनों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर वहां से एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस मामले में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने एक हमलावर युवक को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है. किसी चिकित्सक के साथ छिनताई किये जाने की घटना में मदद के लिए दोनों जख्मी युवक पहुंचे थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है