पाटुली : संदिग्ध हालत में ठेका श्रमिक की मौत
मृतक की शिनाख्त सबीरुल इस्लाम (38) के रूप में हुई है.
कोलकाता. पाटुली थाना क्षेत्र में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के श्रमिक आवासन में संदिग्ध हालात में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक की शिनाख्त सबीरुल इस्लाम (38) के रूप में हुई है. वह मुर्शिदाबाद के भगवानगोला इलाके का निवासी थी. यहां वह न्यू गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट में ठेका श्रमिक का काम कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, ताकि श्रमिक की मौत के सटीक कारण का पता चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है