कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर अस्पताल में एक नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बच्चे की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, शांतिपुर थाना अंतर्गत बारा कुलिया इलाके की रहने वाली अर्पिता सरकार प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे शांतिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने रात आठ बजे मरीज का चेकअप किया. उसका बाद कोई डॉक्टर नहीं गया. शुक्रवार सुबह मरीज के पेट में दर्द होने पर नर्सें उसे लेबर रूम में ले गयी. डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्सों ने ही डिलीवरी करायी. जब नवजात की हालत बिगड़ गयी, तो उसे सलाइन चढ़ाकर छोड़ दिया गया .
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पताल अधिकारियों ने जच्चा-बच्चा को अन्य हॉस्पिटल स्थानांतरित करने के लिए कहा गया था. लेकिन नवजात की हालत खराब होने के बावजूद अस्पताल ने ऐसा नहीं किया. कुछ देर बाद अस्पताल से बच्चे की मौत होने की खबर दी गयी. मृत नवजात के परिजनों का कहना है कि वे शांतिपुर थाने में चिकित्सक डॉ अमित बरन मंडल और सबुज बरन विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है