बासंती : संदिग्ध हालात में माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत
मृतका की शिनाख्त रूमा नस्कर (15) के रूप में हुई है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र के साजिनातला इलाके में माध्यमिक की एक परीक्षार्थी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त रूमा नस्कर (15) के रूप में हुई है. वह बासंती के सेंट टेरिसा गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा थी और उसका परीक्षा केंद्र सोनाखाली उच्च माध्यमिक हाइस्कूल था. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि गत मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा अच्छी नहीं होने के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान थी. देर रात को परिजनों ने देखा कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. पता चला कि उसने जहर खा लिया है. उसे तुरंत बासंती ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे कैनिंग सब-डिविजनल हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया गया. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है