पत्नी व बेटी की हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा

पत्नी व बेटी की हत्या मामले में मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में दोषी को फांसी की सजा सुनायी. घटना के दो साल बाद दोषी को सजा मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:57 AM

संवाददाता, कोलकाता.

पत्नी व बेटी की हत्या मामले में मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में दोषी को फांसी की सजा सुनायी. घटना के दो साल बाद दोषी को सजा मिली. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में पत्नी व छोटी उम्र की बेटी की हत्या कर लाल सिंह ओरांव ने खुदकुशी की कोशिश की थी. वह जिले के नागराकाटा लुकसान चाय बगान का बाशिंदा है. घटना के बाद उसने पुलिस को बताया कि घर में डकैती की घटना हुई थी. डकैतों ने पत्नी व बेटी की हत्या कर दी. बार-बार पूछताछ में वह अपना बयान बदल रहा था. इसे लेकर पुलिस को संदेह हुआ. बाद में जब सख्ती बरती गयी, तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू की.

अदालत में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया. 13 गवानों के बयान दर्ज कराये गये थे. हाल ही में अदालत ने उसे दोषी करार दिया था. मंगलवार को उसे फांसी की सजा सुनायी गयी. सरकारी वकील ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण ही उसे दो साल में ही सजा सुना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version