दिल्ली चुनाव के नतीजे का बंगाल में नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव : कुणाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:50 AM

कोलकाता. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई है, जबकि वहां सत्ता पर काबिज रहने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को शिकस्त मिली हैं. दिल्ली में भाजपा की जीत पर शनिवार को पश्चिम बंगाल में भगवा दल के कुछ नेताओं का कहना है कि दिल्ली के बाद अब बंगाल की बारी है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इसका अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ममता बनर्जी चौथी बार बनेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि “दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वर्ष 2026 में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ही चौथी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी. तृणमूल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 250 से भी ज्यादा सीटों पर विजयी होगी. दूसरे राज्यों में क्या होता है, इससे बंगाल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दूसरों राज्यों से बंगाल की स्थिति भिन्न है. यहां सांप्रदायिक मुद्दे आम लोगों को प्रभावित नहीं करते. यहां की जनता काफी बुद्धिमान है. तृणमूल नेता ने उम्मीद जतायी कि यहां की जनता ममता दीदी को निराश नहीं करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version