झाड़ग्राम के डॉक्टर की मौत की सीबीआइ जांच की मांग

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक की संदिग्ध स्थित में हुई मौत की घटना में थ्रेट कल्चर का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:11 AM

कलकत्ता उच्च न्यायालय में दायर की गयी याचिका

संवाददाता, कोलकाता

झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक की संदिग्ध स्थित में हुई मौत की घटना में थ्रेट कल्चर का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया गया है. याचिकाकर्ता विजय कुमार सिंघल का आरोप है कि डॉक्टर दीप्रा भट्टाचार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुखर थे. थ्रेट कल्चर को लेकर भी उन्होंने आवाज उठायी थी. यह भी कहा गया है कि मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को एक मैसेज भी भेजा था. उनकी पत्नी एसएसकेएम में नर्स हैं. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के चैट में भी एक मैसेज भेजा था, जिसमें अस्पतालों में थ्रेट कल्चर की बात स्पष्ट रूप से कही गयी थी.

याचिकाकर्ता की वकील अनामिका पांडे ने कहा कि राज्य पुलिस इस मामले की सही जांच नहीं करेगी. इसलिए सीबीआइ जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में आवेदन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version