चलती पूलकार में लगी भीषण आग, 10 विद्यार्थी बाल-बाल बचे

स्कूल से छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को सॉल्टलेक से निक्को पार्क होते हुए न्यूटाउन लेकर लौट रही एक पूलकार में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:57 AM

बड़ा हादसा टला, धुएं से भर गयी थी कार

संवाददाता, कोलकाता

स्कूल से छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को सॉल्टलेक से निक्को पार्क होते हुए न्यूटाउन लेकर लौट रही एक पूलकार में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गयी. घटना की खबर पाकर एक दमकल पहुंची. आग पर काबू पाया गया. सभी विद्यार्थियों को सही सलामत बाहर निकाला गया था. 10 विद्यार्थी थे, सभी बाल-बाल बच गये. कार में पूरी तरह से धुआं भर गया था.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर सेक्टर फाइव के न्यू ब्रिज टू के पास हुई. बताया जाता है कि एक निजी स्कूल के विद्यार्थी छुट्टी के बाद अपने घर पूलकार से लौट रहे थे. कार सॉल्टलेक से निकोपार्क होते हुए न्यूटाउन जा रही थी, तभी न्यू ब्रिज टू के पास चलती पूलकार में अचानक धू-धू कर आग लग गयी. कार से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत रास्ते किनारे कार को रोका. वहां ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलंटियर्स तुरंत दौड़कर पहुंचे. इस दौरान पूलकार में 10 विद्यार्थी सवार थे. तुरंत सभी को पूलकार से उतारा गया. पूलकार बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना से उनके अभिभावकों में डर हो गया है.

घटना के दौरान इलाके में ड्यूटी में तैनात विधाननगर ट्रैफिक पुलिस के सिविक वॉलंटियर्स ने आनन-फानन में स्कूली छात्राओं को कार से बाहर नीचे उतारा. देखते ही देखते कार में आग लग गयी थी.

पहले, सिविक वॉलंटियर्स ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन बाद में दमकल को सूचना दी गयी थी. घटना को लेकर एक सिविक वॉलंटियर ने दावा किया कि अगर बच्चियों को तुरंत पूलकार से नीचे नहीं उतारा जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version