पत्नी की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग

पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित पटाशपुर में एक महिला की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:56 AM
an image

पति ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित पटाशपुर में एक महिला की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. इसे लेकर मृतका के पति ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी पत्नी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने व घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है, इसे लेकर पति ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. मंगलवार को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायाधीश कौशिक चंद की अवकाशकालीन बेंच पर मामले को लेकर ध्यानाकर्षण किया. अदालत ने याचिकाकर्ता के आवेदन को स्वीकार कर दिया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर जबरन जहर खिलाया गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी. पति ने अपनी याचिका में कहा है कि उसकी पत्नी पर एक युवक की बुरी नजर थी. साथ ही आरोपी युवक का उसके भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था और एक दिन याचिकाकर्ता की पत्नी ने आरोपी को भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. पति का आरोप है कि एक दिन जब वह घर पर नहीं था तो आरोपी उसके घर में घुस गया और उसकी पत्नी के साथ मार-पीट की और उसे जबरन जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. अब पति ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने व घटना की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version