बांग्लादेश की घटना को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

तृणमूल नेता कुणाल घोष एक बार फिर आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर मुखर हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:23 AM

कोलकाता. बांग्लादेश में हिंसा की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अब राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आह्वान किया. बैठक के बाद तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा की घटना चिंताजनक है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. वहीं, तृणमूल नेता कुणाल घोष एक बार फिर आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर मुखर हुए हैं. सोमवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उन्होंने आंदोलनकारियों को आड़े हाथों लिया. एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा कि आरजी कर मामले को लेकर कुछ झूठे पोस्ट किये जा रहे हैं. वे सोशल मीडिया का उपयोग करके निजी हितों के लिए भ्रम फैलाने के आदी हो चुके हैं. हालांकि, कुणाल ने पोस्ट में स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया है. कुणाल घोष ने लिखा कि आरजी कर घटना के 24 घंटे के भीतर, बलात्कार और हत्या के असली आरोपित को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

यदि कोलकाता पुलिस ही आरजी कर मामले की जांच के प्रभारी होती, तो अब तक कुलतली की तरह इस घटना के आरोपी को भी मौत की सजा की घोषणा कर दी गयी होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version