दुर्गापूजा व कालीपूजा के दौरान हुई अशांति की जांच कराने की मांग

शुभेंदु ने हिंसा की घटनाओं की एनआइए से जांच कराने की मांग की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:30 AM

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका कोलकाता. दुर्गापूजा के बाद कालीपूजा के दौरान भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अशांति की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं की जांच की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. शुभेंदु ने हिंसा की घटनाओं की एनआइए से जांच कराने की मांग की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर को कोलकाता के दो इलाकों में कई उपद्रवियों ने मंदिर और गुरुद्वारा पर हमले किये थे. साथ ही कुछ खास समुदाय के लोगों पर एक विशेष वर्ग के लोगों ने हमला भी किया था. श्री अधिकारी ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य में पहले भी ऐसी क्रूर घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए घटना की जांच एनआइए से करायी जानी चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को न्यायमूर्ति हरीश टंडन और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ के समक्ष यह याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version