घर के सामने बमबारी व गोली चलने की घटना की एनआइए जांच की मांग

अपने घर के सामने बमबारी व गोली चलने की घटना को लेकर पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 2:14 AM

संवाददाता, कोलकाता अपने घर के सामने बमबारी व गोली चलने की घटना को लेकर पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के अधिवक्ता ने यह मामला न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य के ध्यानाकर्षण में लाया है. बैरकपुर के पूर्व सांसद ने हमले की एनआइए जांच की मांग की है. हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने मामले से जुड़े सभी पक्षों को नोटिस देने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बदमाशों ने कथित तौर पर ईंट व बम फेंके थे और साथ ही गोलियां चलने की घटना भी सामने आयी थी. घटना को लेकर पूर्व सांसद ने दावा किया कि तृणमूल नेता नमित सिंह और उसके गुर्गों ने ऐसा किया है. अर्जुन सिंह ने दावा किया कि वहां 20-25 पुलिसकर्मी थे. लेकिन उनके सामने ही बम फेंके गये. हमलावरों द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों को भी धक्का दिया गया, इसलिए अब भाजपा नेता ने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोमवार को हो सकती है मामले की सुनवाई : गौरतलब है कि शनिवार को राज्य सरकार की ओर से कोई वकील अदालत में मौजूद नहीं था. याचिकाकर्ता ने मामले में केंद्र सरकार और एनआइए को शामिल करने का अनुरोध किया. जज ने इसे मंजूर कर लिया. मामले की सुनवाई सोमवार दोपहर दो बजे जस्टिस राजर्षि भारद्वाज की नियमित पीठ में होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version