धरना प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग

मंच के सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बस स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:37 AM

कोलकाता. राज्य में शिक्षा सहित कई विभागों में विभिन्न पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और इसे लेकर महानगर में विभिन्न संगठनों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन भी हुआ है. हालांकि उत्सव के मौसम में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बंद था. लेकिन पूजा के ठीक बाद अभ्यर्थियों ने फिर राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है. ग्रुप डी एक्य मंच ने नबान्न भवन के पास स्थित बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. मंच के सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बस स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है. इसके बाद उन्होंने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने उन्हें केस दायर करने की इजाजत दे दी है. मामले की सुनवाई सात नवंबर को हाइकोर्ट में होने की संभावना है.गौरतलब है कि ग्रुप-डी एक्य मंच 11 से 13 नवंबर तक नबान्न बस स्टैंड के सामने विरोध प्रदर्शन करना चाहता है. लेकिन पुलिस ने उनसे कहा कि अभी त्योहार का माहौल है, इसलिए अब ऐसे किसी भी कार्यक्रम को अनुमति देना संभव नहीं है. इसलिए इसकी इजाजत नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version