कंटीले तार के साथ ग्रामीणों ने की गेट लगाने की भी मांग

बीएसएफ को नदिया जिले के तेहट्ट के शिकारपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:26 AM

प्रतिनिधि, कल्याणी.

बीएसएफ को नदिया जिले के तेहट्ट के शिकारपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की मांग है कि कंटीले तारों पर लोहे का गेट लगाया जाये. अगर बिना गेट के कंटीले तार लगाये जायेंगे, तो वे पास की माथाभांगा नदी के पानी का उपयोग नहीं कर पायेंगे. हालांकि, वे कंटीले तार लगाने के खिलाफ नहीं हैं. वहीं, बीएसएफ ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. एक हिस्से को छोड़ कर बाकी हिस्से में कंटीले तार लगाने का काम चल रहा है. शिकारपुर बीडीओ कार्यालय के पास माथाभांगा नदी के करीब 1.3 किमी के क्षेत्र में अब तक कंटीले तार नहीं लगाये गये हैं. जमीन अधिग्रहण, लंबी बातचीत के बाद बीएसएफ-बीजीबी ने जटिलताओं पर काबू पाया. छह महीने पहले ही कंटीले तारों को लगाने का काम शुरू हुआ था. ग्रामीणों ने कहा कि बीएसएफ को सूचित करने के अलावा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से भी आवेदन किया जायेगा. इस दौरान शिकारपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तपन राय, करीमपुर-एक पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी तापस मंडल के साथ ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version