कोलकाता.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों पर हमले व हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार को भाजपा नेताओं ने महानगर में नंदन के पास विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि नंदन में अभी कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच, शनिवार को भाजपा नेताओं व समाज के अन्य विशिष्ट जनों ने तिरंगा झंडा के साथ प्रदर्शन किया.इस मौके पर भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस अवसर पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये बांग्लादेश की घटना को लेकर विरोध जताया. इस अवसर पर पार्टी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, जिसे तुरंत रोकने की जरूरत है. हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है और उनके घर जलाये जा रहे हैं. भाजपा की महिला मोर्चा की नेता हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोकने में कथित विफलता के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की और कहा कि ऐसी घटनाएं असहनीय हैं और इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए.बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के खिलाफ निकाली रैली
विगत कुछ महीनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ और चिन्मय प्रभु की रिहाई की मांग को लेकर बैरकपुर में हिंदू रक्षा समिति की ओर से रैली निकाली गयी. समिति के सदस्य आविष्कार भट्टाचार्य ने बताया कि यह रैली बैरकपुर वायरलेस मोड़ से शुरू हुई, जो बैरकपुर बारासात रोड, सेंट्रल बैंक होते हुए आनंदपुर स्टेट बैंक के पास आकर खत्म हुई. उन्होंने कहा कि यदि पड़ोसी देश में हिंसा नहीं रुकी, तो वो वृहद आंदोलन करेंगे.बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला निंदनीय : सुकांत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमले की घटना की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, ‘बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन नमहट्टा केंद्र में आग लगा दिये जाने की घटना की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें श्रीश्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों और मंदिर की पवित्र वस्तुओं को नष्ट कर दिया गया.’ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह पूजा स्थल पर घृणा का अक्षम्य कृत्य है. दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा और पीएम चुप हैं : नौशाद
आइएसएफ नेता व भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दिकी ने बांग्लादेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को एक फोन भी नहीं कर रहे हैं, जहां मोदी के प्रशंसक कहते हैं कि यूक्रेन-रूस को एक फोन कॉल पर युद्ध रुक जायेगा, वहां बांग्लादेश के मामले में, जहां बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वहां चुप बैठे हैं. आइएसएफ की ओर से खोलापाता बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल के नेता अराबुल इस्लाम और शौकत मोल्ला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल में कौन कितने सिंडिकेट पर कब्जा करेगा, कितना रंगदारी वसूलेगा, इसकी ही लड़ाई चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है