किन्नरों पर हमले के विरोध में डानकुनी थाने के सामने प्रदर्शन

जिले के डानकुनी में बीते दिनों इलाके पर कब्जे को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झड़प के दौरान तीन लोग जख्मी हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:27 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

जिले के डानकुनी में बीते दिनों इलाके पर कब्जे को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झड़प के दौरान तीन लोग जख्मी हो गये थे. इस घटना के विरोध में रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे किन्नरों ने डानकुनी थाने के समक्ष प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों में सिंगूर किन्नर समिति से पाखी, परमा, संध्या, अनुतमा सेनगुप्त और अन्य शामिल थे. अनुतमा ने बताया कि करीब 30 किन्नरों ने मिल कर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. गौरतलब है कि झड़प की घटना गत चार तारीख की रात को हुई थी, जबकि पांच नवंबर को डानकुनी थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी गयी थी. घायल किन्नरों के नाम सायंतिका, विभा और साइना बताये गये हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया था.

अनुतमा ने कहा कि वे अपनी आजीविका के लिए डानकुनी टोल प्लाजा पर गुजरने वाले राहगीरों से नजराना मांगते हैं, पर अब दूसरे गुट के लोग उनके इलाके पर कब्जा जमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका इलाका सिंगुर, चंडीतला और डानकुनी तक सीमित है, और इस विवाद से उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज हुई है और मामले की जांच जारी है. 12 तारीख को आरोपी पक्ष को बयान के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा और सभी को नियमों के अनुसार अपने कार्य करने दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version