जेयू के विभागाध्यक्ष व डीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

जेयू के नाराज छात्रों का एक समूह गुरुवार को विश्वविद्यालय के डीन और विभागाध्यक्ष के चेंबर में पहुंच गया और विरोध-प्रदर्शन करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:36 AM
an image

बिना उत्तर-पुस्तिका देखे नंबर देने का मामला

संवाददाता, कोलकाता जादवपुर यूनिवर्सिटी में हाल ही में यह शिकायत सामने आयी थी कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के ज्यादातर खातों को बिना देखे ही अंक दे दिये गये. इससे मेधावियों के साथ अन्याय हुआ है. इससे नाराज छात्रों का एक समूह गुरुवार को विश्वविद्यालय के डीन और विभागाध्यक्ष के चेंबर में पहुंच गया और विरोध-प्रदर्शन करने लगा. कुलपति भवन के सामने भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. शिकायत की गयी थी कि उस विभाग के 2023-25 बैच के लॉ एंड एथिक्स विषय की 50 नोटबुक्स बिना देखे ही असाइन कर दी गयी. इससे नाराज छात्रों के एक समूह ने वीसी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी. 2023-25 बैच के छात्र गुरुवार को विभाग जाकर अपना आंतरिक परीक्षा रिपोर्ट कार्ड देखना चाहते थे, लेकिन कॉपियों के बंडल को खोलकर देखा गया तो उन कॉपियों में कहीं भी पेन की खरोंच नहीं थी. इसके बाद जेयू में विरोध प्रदर्शन का एक और दौर शुरू हो गया. हालांकि, विभाग ने आरोपों से इंकार किया है. एक प्रोफेसर ने कहा कि तीसरे सेमेस्टर की कुछ आंसर शीट में अंक नहीं हैं. परीक्षक के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. लेकिन गुरुवार को पहले और दूसरे सेमेस्टर के आंतरिक रिपोर्ट कार्ड के बारे में नयी शिकायत झूठी है. मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंकों को सीधे क्रम संख्या सूची के अनुसार रखा जाता है. यह पूरी तरह से शिक्षक पर निर्भर है. इसलिए कुछ मामलों में प्राप्त अंक इंटरनल के खाते में नहीं हो सकते हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर विभागाध्यक्ष पार्थ मुखर्जी ने कहा कि बुधवार को छात्र कुलपति के पास गये. उन्होंने छात्रों को आंतरिक परीक्षा के पेपर देखने की अनुमति दी. इसी तरह गुरुवार को भी छात्र आये. ऐसा देखा गया है कि कुछ पुस्तकों में प्राप्त अंक और संबंधित शिक्षक के हस्ताक्षर नहीं हैं. यह शिकायत लेकर छात्र फिर वीसी के पास गये. छात्रों ने विभागाध्यक्ष व डीन के चेंबर के सामने प्रदर्शन भी किया. कुछ छात्रों का कहना है कि कई आंसर शीट को देखे बिना ही मार्क्स दे दिये गये हैं. एक ही विषय में किसी को अधिक तो किसी को कम अंक मनमर्जी से दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version