बर्नपुर. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से चित्रा मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की टीना दे, संगीता नोनिया, नूपूर जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिजीत राय, प्रशांत चक्रवर्ती, बच्चू भंडारी, अभिराज शर्मा, बाबन मंडल, अमित गोराई, अमर बाउरी, विक्की यादव, सोमनाथ मंडल आदि उपस्थित थे. महिला मोर्चा ने चित्रा मोड़ पर वी शिवदासनू के तस्वीर जलाकर विरोध जताया. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों के सड़क पर बैठक कर विरोध प्रदर्शन करने के कारण सड़क जाम हो गया. ट्रैफिक को नियंत्रण करने लिये पुलिस ने बल प्रयोक कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत राय ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की अेार से आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तृणमूल नेता वी शिवदासन दासू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमत्री होने के बावजूद उनके दल के नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते. महिलाओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से उदासीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है