पानीहाटी : अवैध पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग पर प्रदर्शन
उत्तर 24 परगना के पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड 31 के पल्लीश्री इलाके में अवैध पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग पर लोगों ने प्रदर्शन किया
पोल्ट्री फार्म से उठ रही बदबू से लोग हैं परेशान
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड 31 के पल्लीश्री इलाके में अवैध पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग पर लोगों ने प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड 31 के घनी आबादी वाले पल्लाश्री इलाके में कथित तौर पर, एक स्थानीय व्यवसायी शिशिर पाल लंबे समय से पोल्ट्री फार्म खोल रखा है. आरोप है कि पोल्ट्री फार्म से उठ रही दुर्गंध से सभी परेशान हैं. गुरुवार दोपहर लोगों ने ने पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग पर प्रदर्शन कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया काफी समय से यहां पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय किया जा रहा है. साथ ही रात में बदमाशों के साथ शराब पार्टी भी होती है. बार-बार कहने पर भी इसपर कोई ध्यान नहीं देता है.
पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय रॉय ने कहा कि इलाके के लोगों ने नगरपालिका को लिखित शिकायत दी है. घनी आबादी वाले इलाकों में इस तरह से अवैध पोल्ट्री फार्म नहीं किया जा सकता. यह पूरी तरह से अवैध है. पालिका के कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेने को कहा है. बहुत जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है