सौ दिन रोजगार के रुपये के लिए भाजपा दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नबान्न जाने की सलाह देते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यालय नहीं है, बल्कि भाजपा कार्यालय है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:59 AM

कोलकाता. केंद्र सरकार के सौ दिन रोजगार योजना के तहत मिलने वाले पैसे देने की मांग करते हुए शनिवार को सॉल्टलेक भाजपा दफ्तर के सामने पश्चिम बंगाल किसान संघ और श्रमिक महिला संघ समेत कई संगठनों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. सॉल्टलेक सेक्टर पांच स्थित भाजपा दफ्तर के सामने जुटे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सौ दिन के काम का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है? विगत तीन वर्षों से बंगाल को सौ दिन रोजगार के पैसे से क्यों वंचित रखा गया है, यह नारेबाजी केंद्र के खिलाफ की गयी. इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य कार्यालय के सामने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नबान्न जाने की सलाह देते हुए कहा कि यह सरकारी कार्यालय नहीं है, बल्कि भाजपा कार्यालय है. भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने प्रदर्शनकारियों को एक राजनीतिक पार्टी द्वारा भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रदर्शनकारियों को नहीं हटायेगी, तो वे लोग स्वयं ही हटा लेंगे. फिर प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन दिया. तब भाजपा सांसद उनसे बातचीत करने को राजी हुए. प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिदल अंदर गया और ज्ञापन सौंपा. शमिक भट्टाचार्य ने उनकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.

केंद्र सरकार की ओर से क्या कहा जाता है, इसे लेकर वे लोग सात फरवरी को बतायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version