सिंगूर में सब-वे की मांग मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग पर विलंब के कारण एम्बुलेंस को आवाजाही में कठिनाई होती है.
हुगली. प्रदेश के मंत्री बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में सिंगूर स्टेशन के पास हजारों लोगों ने सब-वे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. वे प्लेटफॉर्म-1 पर सब-वे बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में विधायक डाॅ करबी मन्ना भी शामिल थे. मंत्री ने कहा कि जनाई रोड, बेगमपुर, नालिकुल, सिंगूर, हरिपाल सहित 16 स्थानों पर सब-वे बनाने की मांग रेलवे प्रशासन से की गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग पर विलंब के कारण एम्बुलेंस को आवाजाही में कठिनाई होती है. कई मरीज तो एम्बुलेंस में ही दम तोड़ देते हैं. गर्भवती महिलाओं को भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए 21 तारीख को डीआरएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है