किसानों व मजदूरों का जिलाधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन

जुलूस में सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के समर्थक, किसान व मजदूर शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:36 AM

कोलकाता. अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के आह्वान पर पश्चिम बंगाल के 10 जिलों और हावड़ा के उलुबेड़िया एसडीओ कार्यालय में ‘जिलाधिकारी दफ्तर अभियान’ का आयोजन किया गया. जुलूस में सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के समर्थक, किसान व मजदूर शामिल हुए. अपनी मांगों के समर्थन में प्रतिवाद सप्ताह मना रहे आंदोलनकारियों ने सोमवार को हुगली, बर्दवान, नादिया, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग, पश्चिम मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी जिला मुख्यालय और हावड़ा के उलुबेड़िया में सैकड़ों ग्रामीण श्रमिकों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की. सभी आरजी कर पीड़िता को न्याय, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ विभाग में भ्रष्टाचार को खत्म करने, बाढ़ प्रभावित लोगों तत्काल राहत देन आदि की मांंग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version