कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ अब रेल यात्री भी उतर गये हैं. शुक्रवार को रानाघाट-सियालदह लोकल के दैनिक यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी यात्रियों ने चलती ट्रेन में बड़े ही अनुशासित रूप से अपने विरोध को दर्ज कराया. यात्रियों ने पूरी ट्रेन को राष्ट्र ध्वज से सजा रखा था. सभी यात्री अपने हाथों में तिरंगा ले रखे थे. साथ ही अपने आरजी कर मर्डर रेप कांड की चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग के नारे लिखे बैनर ले रखे थे. यात्रियों का यह विरोध प्रदर्शन रानाघाट स्टेशन से रानाघाट-सियालदह लोकल ट्रेन में सुबह 10 बजे शुरू हुआ. ट्रेन में सवार यात्री अपनी पूरी यात्रा के दौरान खड़े रहे.
ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि हमारी मांग है कि हमारी डॉक्टर दीदी की जल्द से जल्द न्याय मिले. इस तरह का विरोध हम आगे भी करेंगे, जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम प्रदर्शन करते रहेंगे. उक्त यात्री ने बताया कि कार्यालय आने-जाने के कारण हम विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में हमने अपने विरोध का यह नया तरीका निकाला है. सभी यात्रियों ने विरोध स्वरूप अपनी सीट के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है