कल्याणी एक्सप्रेसवे पर अंडरपास की मांग पर प्रदर्शन

उत्तर 24 परगना के जगदल के केउटिया इलाके में बुधवार को छात्रों और स्थानीय लोगों ने बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेसवे पर अंडरपास व सबवे बनाने की मांग पर प्रदर्शन कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:44 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगदल के केउटिया इलाके में बुधवार को छात्रों और स्थानीय लोगों ने बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेसवे पर अंडरपास व सबवे बनाने की मांग पर प्रदर्शन कर दिया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप है कि हाइवे को पार करने की जगह नहीं रहने के कारण लोगों को दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. छात्रों को भी स्कूल जाने में समस्या होती है.

प्रदर्शन के कारण कल्याणी एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. सूचना पाकर जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद उन्हें समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रास्ता पर काशीबाटी, चरकडांगा, मुकुंदपुर, केउटिया पूर्वपाड़ा, बीडीओ कार्यालय, स्टेशन, स्कूल और कॉलेज हैं, लेकिन सब वे नहीं होने के कारण हर रोज उन्हें जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version