महानगर में डेंगू-मलेरिया अब तक नियंत्रण में : निगम
महानगर में मच्छर जनित बीमारियां डेंगू व मलेरियां गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक नियंत्रण में हैं. निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एक सितंबर तक कोलकाता में डेंगू के 331 मामले सामने आये हैं.
मेयर ने दुर्गापूजा के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों व आमजनों को सचेत रहने की दी हिदायत
संवाददाता, कोलकाता
महानगर में मच्छर जनित बीमारियां डेंगू व मलेरियां गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक नियंत्रण में हैं. निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एक सितंबर तक कोलकाता में डेंगू के 331 मामले सामने आये हैं. पिछले साल इस अवधी में 1936 लोग डेंगू पीड़ित हुए थे.
तुलनात्मक रूप से इस वर्ष डेंगू के मामलों में 83 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, इस साल एक सितंबर तक कोलकाता में 2169 लोग मलेरिया की चपेट में हैं. पिछले साल समान अवधी में ये आंकड़े 4546 थे. यानी इस वर्ष मलेरिया के मामले में 53 फीसदी की कमी आयी है. यह जानकारी शनिवार को निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुब्रत राय चौधरी ने दी.
मौके पर मौजूद मेयर ने कहा कि इस साल मॉनसून कोलकाता में अपने तय समय पर प्रवेश नहीं किया. इसलिए मॉनसून खत्म होने तक हमें सतर्क रहना होगा. मेयर ने खासकर दुर्गापूजा के दौरान निगम के स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजनों को सचेत रहने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है