पंडालों के बाहर लगेंगे डेंगू जागरूकता वाले बैनर
डेंगू की रोकथाम के लिए हावड़ा नगर निगम का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में निगम की ओर से शहर के पूजा पंडालों के बाहर बैनर लगाया जायेगा, जिसमें डेंगू से बचाव के तरीकों का उल्लेख रहेगा
हावड़ा. डेंगू की रोकथाम के लिए हावड़ा नगर निगम का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में निगम की ओर से शहर के पूजा पंडालों के बाहर बैनर लगाया जायेगा, जिसमें डेंगू से बचाव के तरीकों का उल्लेख रहेगा. यह जानकारी निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि उन पूजा पंडालों को चिह्नित किया गया है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इन पंडालों में बैनर लगाया जायेगा. इसके लिए पूजा आयोजकों और निगम के बीच बातचीत हो गयी है. पंचमी से बैनर लगाने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार सितंबर महीने तक डेंगू नियंत्रित है. डेंगू से किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. मध्य व उत्तर हावड़ा के कुछ वार्डों में डेंगू से लोग पीड़ित हुए थे, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 10 से अधिक लोगों की मौत डेंगू से हुई थी. मृतकों में आठ महीने का एक बच्चा भी शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है