13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंजेज जूट मिल मजदूर कॉलोनी में डेंगू का प्रकोप, 10 लोग पीड़ित

बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड-10 स्थित गैंजेज जूट मिल मजदूर कॉलोनी में डेंगू का प्रकोप फैला है.

प्रतिनिधि, हुगली

बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड-10 स्थित गैंजेज जूट मिल मजदूर कॉलोनी में डेंगू का प्रकोप फैला है. यहां के 10 लोग डेंगू से पीड़ित बताये जा रहे हैं. पीड़ितों को बंडेल इएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते पर स्थानीय पार्षद के दुर्गा राव ने नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी और जूट मिल के प्रबंधकीय अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद इलाके में सफाई अभियान चलाया गया. नगरपालिका द्वारा स्वास्थ्य टीम तैनात की गयी है.

साथ ही इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. पार्षद ने कहा कि तुरंत आवश्यक कदम नहीं उठाये गये, तो स्थिति गंभीर हो सकती है. मिल के प्रबंधकीय अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि खटालों से गंदगी और पानी के ठहराव के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. कंपनी की ओर से सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. कीटनाशक का भी छिड़काव किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें. जागरूकता और सफाई के माध्यम से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें