23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारकेश्वर के 14 नंबर वार्ड में बढ़ा डेंगू का प्रकोप

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में नालों और जलाशयों में जमी गंदगी और मच्छरों के लार्वा साफ नजर आ रहे हैं.

कुछ ही दिनों में सामने आये डेंगू के 13 मामले हुगली. तारकेश्वर नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के शांखारीपाड़ा इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में इलाके में डेंगू के 13 मामले सामने आये हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में नालों और जलाशयों में जमी गंदगी और मच्छरों के लार्वा साफ नजर आ रहे हैं. नगरपालिका से बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो जल निकासी की व्यवस्था ठीक की गयी और न ही सफाई पर ध्यान दिया गया. लोगों का आरोप है कि कभी-कभी खानापूर्ति के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है, जो डेंगू को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस मुद्दे पर तारकेश्वर नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि सफाई के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं. उनका कहना है कि 14 नंबर वार्ड की जल निकासी व्यवस्था कमजोर है, जिस कारण पानी जमा होता है और डेंगू फैलने की आशंका बढ़ जाती है. वहीं, स्थानीय पार्षद अमरेंद्रनाथ सामुई ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डेंगू से निबटने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. यह प्रक्रिया जारी है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इलाके में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इससे निबटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. हुगली जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक 1,450 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, पिछले साल यह आंकड़ा 7,300 था. तारकेश्वर में हर हफ्ते औसतन चार-पांच नये मामले सामने आ रहे हैं. इलाके के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिन 13 लोगों को डेंगू हुआ, उनमें से कुछ का इलाज जारी है. और कुछ ठीक हो चुके हैं. फिर भी इलाके में डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें