विधाननगर में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, एक आइसी समेत 50 से अधिक लोग पीड़ित

विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 50 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं. इसमें विधाननगर पूर्व थाना के आइसी शंकर साहा भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर नगर निगम क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 50 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं. इसमें विधाननगर पूर्व थाना के आइसी शंकर साहा भी शामिल हैं. वह सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी थानों में सभी तरह के मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए हर उपाय किया जा रहा है. डेंगू के नियंत्रण को लेकर भी कदम उठाये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, विधाननगर नगर निगम इलाके में फिलहाल 50 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इनमें कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. विधाननगर नगर निगम सूत्रों के मुताबिक, दुर्गापूजा के बाद पंडाल निर्माण में लगी विभिन्न सामग्रियों व उपकरणों को आयोजन स्थल पर ही जस का तस छोड़ देने से उसमें पानी जमने से डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का खतरा हो सकता है. इसीलिए पूजा समितियों को सारी चीजें हटाने को कहा गया है.

मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) वाणीब्रत बनर्जी ने कहा कि पूजा समितियों को जल्द से जल्द मंडप खोलने और संबंधित क्षेत्र की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बांस के खोल वाले हिस्से पर पानी न जमे और डेंगू मच्छरों का लार्वा न पनपे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version