21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी मौसम में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना है. इस जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार 963 है.

कोलकाता. त्योहारी मौसम में राज्य में तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 अक्तूबर तक राज्य में 17 हजार 63 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. इस वक्त सबसे अधिक मामले मुर्शिदाबाद जिले से सामने आ रहे हैं. इस जिले में अब तक चार हजार 321 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना है. इस जिले में संक्रमितों की संख्या एक हजार 963 है. डेंगू पीड़ितों की संख्या के मामले में मालदा तीसरे नंबर पर है, जहां पीड़ितों की संख्या एक हजार 904 है. डेंगू संक्रमित जिलों में कोलकाता सातवें स्थान पर है. यहां 831 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता समेत राज्य भर में संक्रमितों की संख्या पिछली साल की तुलना में कम है, लेकिन पश्चिम मेदिनीपुर व बांकुड़ा के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. इस साल 30 अक्तूबर तक दो जिलों में एक हजार 100 से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा में पहले इस दर से डेंगू संक्रमण नहीं देखा गया था.

इसलिए इन दो जिलों को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें