कोलकाता. कोहरे के कारण गुरुवार सुबह सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक सेवाएं प्रभावित हुईं. घने कोहरे के चलते नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बाधित रहा. कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि घने कोहरे के कारण 39 उड़ानों के प्रस्थान और 21 के आगमन में देरी हुई है, जबकि विभिन्न गंतव्यों से कोलकाता आने वाली 12 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया. सात विमानों को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद (हैदराबाद) डायवर्ट किया गया. दो विमान वापस पार्किंग में खड़े कर दिये गये. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह पांच बजे से 10 बजे के बीच उड़ान संचालन प्रभावित रहा. सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है