हड़ताल के बावजूद बैरकपुर बीएन बोस अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं रहीं जारी

आरजी कर कांड को लेकर आइएमए ने देशभर के डॉक्टरों से काम बंद करने का आह्वान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:12 AM

बाहर टेबल लगाकर लोगों की जांच करते दिखे डॉक्टर

बैरकपुर. आरजी कर कांड को लेकर आइएमए ने देशभर के डॉक्टरों से काम बंद करने का आह्वान किया है. राज्य के सीनियर और जूनियर डॉक्टर भी इस विरोध में शामिल हो गये हैं. सरकारी अस्पतालों की आउटडोर सेवा बंद होने के बावजूद शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के डॉ बीएन बोस अस्पताल में मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गयीं, ताकि उन्हें इलाज में कोई दिक्कत न हो. डॉक्टर बाहर टेबल लगाकर लोगों की सेवा करते दिखे. बैरकपुर बीएन बोस अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक अमिताभ भट्टाचार्य ने बताया कि महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का दुख और शोक हम सभी डॉक्टरों को है, इसलिए जिले के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में डॉक्टर व नर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मानवता और इंसानियत के नाते हमें अपनी ड्यूटी करनी चाहिए, ताकि कोई रोगी इलाज के अभाव में मारा न जाये. रोगियों को बचाना हमारा काम के साथ हमारा कर्तव्य भी है. जनता की सेवा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य और धर्म है, क्योंकि भगवान के बाद लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version