15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों में बाढ़ से सड़कों को हुए नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट तलब

साथ ही बाढ़ से प्रभावित पुलों सहित अन्य बुनियादी ढांचों की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी है.

कोलकाता. पंचायत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुईं ग्रामीण इलाकों की सड़कों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पी उलगानाथन ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को हुए नुकसान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही बाढ़ से प्रभावित पुलों सहित अन्य बुनियादी ढांचों की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विभाग ने इस बारे में त्वरित रिपोर्ट मांगी है कि ग्रामीण बंगाल में कितने किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें किस प्रकार का नुकसान हुआ है और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है. पत्र में जिलाधिकारियों से यह भी बताने को कहा गया है कि बाढ़ में कितने पुल प्रभावित हुए हैं.’ जिलाधिकारियों से सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत पर होने वाले खर्चे की जानकारी मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें