कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग ने राज्य सरकार के कर्मियों की संख्या का मांगा ब्योरा

31 जनवरी तक मुख्यमंत्री कार्यालय को ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:49 AM

कोलकाता. कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग ने राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या को ब्योरा मांगा है. उक्त विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है. इस बाबत राज्य के सभी विभागों को पत्र भेजा गया है. नबान्न सूत्रों के मुताबिक, सचिवालय में कुल स्वीकृत पदों और कर्मचारियों की संख्या का विवरण मांगा गया है. खासकर लोअर डिविजन असिस्टेंट (एलडीए), अपर डिविजन असिस्टेंट (यूडीए), हेड असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर के पदों की. 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री कार्यालय को ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया गया है. अचानक यह जानकारी मांगे जाने पर प्रशासनिक हलकों में अटकलें तेज हो गयी हैं. कुछ का कहना है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले मुख्यमंत्री कर्मचारियों की नियुक्ति करना चाहती हैं. इसलिए यह जानकारी मांगी गयी है. अधिकारियों के एक वर्ग के मुताबिक, मुख्यमंत्री आगामी महीने में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version